उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, फूंका सरकार का पुतला - former cabinet minister Dinesh Dhanai son arrested

जन एकता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी चौराहा पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन करने के साथ-साथ सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

jan-ekta-party-burnt-effigy-of-state-government-in-tehri
जन एकता पार्टी ने दिनेश धनै के बेटे की गिरफ्तारी का किया विरोध

By

Published : Jun 21, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 5:21 PM IST

टिहरी: पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै के बेटे कनक धनै की गिरफ्तारी के विरोध में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार अपनी दमनकारी नीतियों के तहत क्षेत्रीय दलों और जनहित के मुद्दों को कुचलने का प्रयास कर रही है. जिसमें वो कभी सफल नहीं होगी.

जन एकता पार्टी ने दिनेश धनै के बेटे की गिरफ्तारी का किया विरोध

जन एकता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी चौराहा पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन करने के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. जन एकता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा वह जनता के मुद्दों के मामले में हमेशा आगे खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा उनकी पार्टी क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य रुके हैं, उनके खिलाफ आवाज उठाएगी.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष मंत्री बोले- योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ की होगी स्थापना

बता दें बीते रोज उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री टिहरी के पूर्व विधायक दिनेश धनै के बेटे कनक को रायवाला पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. बताया गया कि वे कुछ लोगों के साथ मिलकर सड़क की बदहाली को लेकर सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां नोकझोंक के बाद पुलिस ने कनक और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-उत्तराखंड: देवभूमि है योगभूमि, जानिए तपस्वियों का कनेक्शन

थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें उप जिलाधिकारी न्यायालय पेश किया गया.

Last Updated : Jun 21, 2020, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details