उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयागः मुक्केबाजी में रजत पदक जीतने पर जयदीप का गांव  पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित एशियाई जूनियर मुक्केबाजी में गढ़वाल के पैठाणी गांव के जयदीप रावत ने रजत पदक जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. अपने गांव पहुंचने पर जयदीप का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया.

स्वागत

By

Published : Oct 25, 2019, 3:17 PM IST

देवप्रयागः एशियाई जूनियर चैंपियनशिप मुक्केबाजी में गढ़वाल के पैठाणी गांव के जयदीप रावत ने पूरे देश समेत उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. जयदीप ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में भारत की झोली में रजत पदक दिलवाकर देश का नाम रोशन किया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गृह जनपद के जयदीप रावत आज अपने गृह क्षेत्र पैठाणी पहुंचे जहां पहले से ही इंतजार कर रहे लोगों ने जयदीप रावत का पारंपरिक वाद्य यंत्र और फूलमालाओं से स्वागत किया. इस दौरान जयदीप ने सरकार और ग्रामीणों का शुक्रिया अदा किया. वहीं उनके स्वागत के दौरान उनके पिताजी जगदीश रावत भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए.

रजत पदक जीतने पर जयदीप का जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ेंः पौड़ी: जिले में 37 चिकित्सकों पर गिरेगी गाज, 5 साल से चल रहे अनुपस्थित डॉक्टर होंगे बर्खास्त

छोटे से गांव पैठाणी के रहने वाले जयदीप इस वक्त गढ़वाल बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी लैंसडाउन में कक्षा 11 में पढ़ रहे हैं. अभी वह संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित एशियाई जूनियर मुक्केबाजी में रजत पदक जीतकर आए हैं.

इस मुक्केबाजी में विश्व भर के 28 देशों ने प्रतिभाग किया था जयदीप रावत ने कजाकिस्तान के मुक्केबाज को पराजित कर भारत की झोली में यह रजत पदक डाला है. जयदीप रावत इससे पहले विश्वस्तर पर हंगरी में आयोजित प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीत चुके हैं. जिलास्तर पर स्वर्ण पदक, राज्य स्तर पर भी दो स्वर्ण पदक, एक रजत, एक कांस्य पदक जयदीप के नाम पहले से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details