उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पद पर काबिज हुए अंकित रावत - एचएनबी में छात्रसंघ चुनाव संपन्न

HNB विवि में छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गये हैं. अंकित रावत ने एबीवीपी के ऋषभ पन्त को 45 वोट से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है.

टिहरी

By

Published : Sep 4, 2019, 12:24 PM IST

रुड़की:हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हो गये हैं. चुनाव में इस बार जय हो छात्र संगठन के अंकित रावत अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं. जीत दर्ज करने के बाद छात्रों ने जमकर खुशी मनाई. इस दौरान छात्रों ने एक दूसरों को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया.

अंकित रावत बने छात्र संघ अध्यक्ष

बता दें, अंकित रावत ने 45 वोट से एबीवीपी के ऋषभ पन्त को हराया है. वहीं, सचिव पद पर लगातार 3 साल से आर्यन छात्र संगठन ने अपनी जीत दोहराई है. आर्यन छात्र सगठन के प्रदीप रावत विवि के सचिव बने. नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने सभी छात्रों को धन्यवाद दिया है.

पढ़ें- जल्द सुलझेगा यूपी-उत्तराखंड परिसम्पति मामला, आवास विकास बोर्ड की बैठक में सहमतियों को दिया गया अनुमोदन

वहीं, युआर पद पर अंकित उछोली ने जीत दर्ज की है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष अकित रावत ने कहा कि वे छात्र हितों की लड़ीई लड़ते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details