टिहरीःकेंद्र सरकार द्वारा स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत टिहरी के घनसाली विधानसभा के मोलनो कोटि फेगुल गांव में 5 किमी की सड़क के लिए 28 सितंबर 2017 को 2 करोड़ 61 लाख की राशि जारी की गई थी. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार ने सड़क को गांव की तरफ न ले जाकर दूसरी तरफ मोड़ दिया है. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को गांव तक सड़क न बनाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
घनसाली का अनुसूचित जाति मोलनो गांव के ग्रामीणों का कहना है कि भारत सरकार ने जिस प्लान के तहत गांव तक सड़क बनाने के लिए ठेकेदार के साथ अनुबंध किया था. उस अनुबंध के आधार पर गांव तक सड़क नहीं बनाई गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग बौराड़ी के अधिकारियों ने अपनी मनमर्जी से इस सड़क को गांव की तरफ न ले जाकर जंगल की तरफ मोड़ दिया है. हालांकि आश्चर्य की बात ये है कि लोक निर्माण विभाग बौराड़ी द्वारा वह सड़क भी पूरी नहीं बनाई गई है.