उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: डीएम ने ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे का किया निरीक्षण, अधिकारियों को किया निर्देशित - tehri dm

लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते पिछले कई दिनों से बंद ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 का टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.

tehri
बंद मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण.

By

Published : Sep 6, 2020, 8:55 AM IST

टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने तोता घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 का निरीक्षण किया. इस दौरान वह मौके पर स्थिति से रूबरू हुए. साथ ही ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जो कई दिनों से बंद है, उसको खोलने के लिए तत्काल एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया.

डीएम ने ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे का किया निरीक्षण.

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यहां पर आवागमन करने वालों को पूरी सुविधा दी जाएगी. क्योंकि आजकल ऋषिकेश-बदरीनाथ सड़क मार्ग पर चौड़ीकरण के तहत काम चल रहा है और तोता घाटी के पास 60 मीटर सड़क पूरी तरह से बंद है. जिसके चलते ऋषिकेश से बदरीनाथ जाने वाले यात्री ऋषिकेश वाया टिहरी श्रीनगर होते हुए जा रहे हैं. टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल ने तोता घाटी में पूर्णत क्षतिग्रस्त 60 मीटर के हिस्से को एक माह में पहाड़ की कटिंग पूरी कर आवागम सुचारू करने के निर्देश दिए. साथ ही मार्ग खुलने तक तोता घाटी के दोनों तरफ एम्बुलेंस, 2-2 वाहन चालकों की 24 घंटे की तैनाती, 4 कर्मचारियो को स्टेचर के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए.

पढ़ें-विकासनगर: चालक समेत शक्तिनहर में समाया वाहन, रेस्क्यू अभियान तेज

वहीं, डीएम ने अधिकारियों को तोता घाटी स्लाइडिंग जोन का तत्काल भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा डोबरी गांव के 2 संपर्क मार्गों के स्थायी निर्माण होने तक मार्ग को वैकल्पिक रूप से प्राथमिकता के आधार पर सुचारू करने के भी निर्देश दिए हैं. डोल नामे तोक में एनएच निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त नरेश चंद्र शर्मा के आवासीय भवन प्रतिकर/पुनर्निर्माण के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए हैं. वहीं एनएच निर्माण कार्यों से क्षतिग्रत ऐसे खेत जिनका अधिग्रहण नहीं हुआ है, उसका मौका मुआयाना कर प्रतिकर हेतु आख्या प्रस्तुति के लिए उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर आकांशा वर्मा को निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details