टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने तोता घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 का निरीक्षण किया. इस दौरान वह मौके पर स्थिति से रूबरू हुए. साथ ही ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जो कई दिनों से बंद है, उसको खोलने के लिए तत्काल एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया.
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यहां पर आवागमन करने वालों को पूरी सुविधा दी जाएगी. क्योंकि आजकल ऋषिकेश-बदरीनाथ सड़क मार्ग पर चौड़ीकरण के तहत काम चल रहा है और तोता घाटी के पास 60 मीटर सड़क पूरी तरह से बंद है. जिसके चलते ऋषिकेश से बदरीनाथ जाने वाले यात्री ऋषिकेश वाया टिहरी श्रीनगर होते हुए जा रहे हैं. टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल ने तोता घाटी में पूर्णत क्षतिग्रस्त 60 मीटर के हिस्से को एक माह में पहाड़ की कटिंग पूरी कर आवागम सुचारू करने के निर्देश दिए. साथ ही मार्ग खुलने तक तोता घाटी के दोनों तरफ एम्बुलेंस, 2-2 वाहन चालकों की 24 घंटे की तैनाती, 4 कर्मचारियो को स्टेचर के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए.