टिहरी: उत्तराखंड की टिहरी विधानसभा सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने अपनी जीत का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और उनकी नीतियों को दिया है. किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड जनएकता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश धनै को हराया है. इस चुनाव में किशोर उपाध्याय की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. क्योंकि चुनाव के दौरान ही कांग्रेस ने उन्हें पार्टी विरोध गतिविधियों का आरोप लगाते हुए बाहर का रास्ता दिखाया था. किशोर उपाध्याय कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को नामाकंन से ठीक पहले छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे और बीजेपी ने उन्हें टिहरी विधानसभा सीट से टिकट दिया था. वहीं बीजेपी के सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी कांग्रेस को शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने भी बीजेपी के बागी को टिहरी से टिकट दिया था, लेकिन नेगी तीसरे नंबर पर हैं. चुनाव में मिली इस जीत के बाद ईटीवी भारत ने किशोर उपाध्याय के साथ खास बातजीत की.
इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि उनका जीत का पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है. पीएम मोदी का महिला को बीच जो जनाधार उसका फायदा बीजेपी को मिला है. किसानों और गरीबों को सरकारी योजनाओं को जो लाभ मिला है, उस कारण उन्हें ये जीत मिली है.
पढ़ें-धन सिंह रावत बोले- मैं सीएम पद की रेस में नहीं, अरविंद पांडे ने धामी पर भरी हामी