उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मेरी बदौलत ही हरीश रावत बने थे पीसीसी चीफ, 2012 में चुनाव नहीं हारता तो बनता CM' - टिहरी ताजा समाचार टुडे

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और टिहरी विधानसभा सीट से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने जीत के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए कई किस्सों को जिक्र भी किया है और बताया कि कैसे वो 2012 में मुख्यमंत्री बनते हुए रहे गए थे.

Kishore Upadhyay
किशोर उपाध्याय

By

Published : Mar 12, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 5:58 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड की टिहरी विधानसभा सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने अपनी जीत का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और उनकी नीतियों को दिया है. किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड जनएकता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश धनै को हराया है. इस चुनाव में किशोर उपाध्याय की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. क्योंकि चुनाव के दौरान ही कांग्रेस ने उन्हें पार्टी विरोध गतिविधियों का आरोप लगाते हुए बाहर का रास्ता दिखाया था. किशोर उपाध्याय कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को नामाकंन से ठीक पहले छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे और बीजेपी ने उन्हें टिहरी विधानसभा सीट से टिकट दिया था. वहीं बीजेपी के सिटिंग विधायक धन सिंह नेगी कांग्रेस को शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने भी बीजेपी के बागी को टिहरी से टिकट दिया था, लेकिन नेगी तीसरे नंबर पर हैं. चुनाव में मिली इस जीत के बाद ईटीवी भारत ने किशोर उपाध्याय के साथ खास बातजीत की.

किशोर उपाध्याय से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि उनका जीत का पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है. पीएम मोदी का महिला को बीच जो जनाधार उसका फायदा बीजेपी को मिला है. किसानों और गरीबों को सरकारी योजनाओं को जो लाभ मिला है, उस कारण उन्हें ये जीत मिली है.
पढ़ें-धन सिंह रावत बोले- मैं सीएम पद की रेस में नहीं, अरविंद पांडे ने धामी पर भरी हामी

किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी की जनता ने इस बार अहंकार को हराया है. लोकतंत्र में मतदाता भगवान होता है. 2002 में भी टिहरी की जनता से उन्हें आशीर्वाद दिया था. किशोर उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने ही टिहरी के केंद्रीय विद्यालय को हाईस्कूल से इंटर करवाया था. टिहरी के डिग्री कॉलेज में आज नाम भले ही कोई लगा ले, लेकिन काम उन्हें ही किया था. टिहरी के लिए उन्होंने कई काम किए है.
पढ़ें-पुष्कर धामी को ही CM बनाने की मांग, छह से ज्यादा विधायक सीट छोड़ने को तैयार

किशोर उपाध्याय ने तो यहां तक कहा है कि यदि वे 2012 का चुनाव नहीं हारते तो मुख्यमंत्री जरूर बनते. उन्होंने कहा कि मेरी ही बदौलत हरीश रावत उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि मुझे सबने अभिमन्यु की तरह घेरकर मार दिया था. किशोर उपाध्याय ने टिहरी को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया.

किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का आभार जताते हुए कहा था कि उन्हें कोई टिकट नहीं मांगा था, फिर भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया. कांग्रेस में भी रहते हुए उन्होंने कभी टिकट नहीं मांगा. कांग्रेस प्रत्याशी धन सिंह नेगी ने आरोप लगाया था कि किशोर उपाध्याय ने 10 करोड़ में बीजेपी के टिकट खरीदा है. इस पर उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने नेगी को नोटिस भेजा है. इस नोटिस पर नेगी या तो सार्वजनिक माफी मांगे या फिर कानून कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

Last Updated : Mar 12, 2022, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details