उत्तराखंड

uttarakhand

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, प्राकृतिक संसाधनों पर होगी चर्चा

By

Published : Nov 14, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 9:02 PM IST

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टिहरी में प्राकृतिक संसाधनों पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की.

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

टिहरी: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राकृतिक संसाधनों पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया. इस मौके पर जलवायु परिवर्ततन एवं जैव विविधता जैसे गम्भीर मुद्दों पर चर्चा की गई.

गुरुवार को टिहरी में प्राकृतिक संसाधनों पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जलवायु परिवर्तन के समकालीन मुद्दे, जैव विविधता और हिमालय क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार, बढ़ेगी सर्दी

इस दौरान उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जलवायु परिवर्ततन एवं जैव विविधता जैसे मुद्दों पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन जरूरी है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर देश और प्रदेश की सरकार सजग है. इसी के तहत गंगा संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा अलग से मंत्रालय का गठन किया गया है.

Last Updated : Nov 14, 2019, 9:02 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details