उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील पहुंचे सुरों के सरताज पवनदीप, अरुणिता संग लिया बोटिंग का लुत्फ - Pawandeen did boating in Tehri

इंडियन आइडल विजेता पवनदीप ने टिहरी झील में बोटिंग की. पवनदीप के साथ गायिका अरुणिता कांजीलाल भी थी. टिहरी झील की सुंदरता को देखकर पवनदीप और अरुणिता अभिभूत थे.

pawandep
पवनदीप ने की बोटिंग

By

Published : Sep 20, 2021, 12:45 PM IST

टिहरी:इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन ने टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया है. पवनदीप अपनी साथी गायिका अरुणिता के साथ टिहरी झील पहुंचे. अरुणिता कांजीलाल के साथ उन्होंने बोटिंग का आनंद लिया. पवनदीप इंडियन आइडल-12 के विजेता हैं. अरुणिता प्रतियोगिता की उप विजेता रही हैं.

सुरीले गायक पवनदीप टिहरी झील की खूबसूरती से अभिभूत थे. पवनदीप ने कहा कि उत्तराखंड के पर्यटन के लिए टिहरी झील मील का पत्थर साबित हो सकती है. बस यहां आने के लिए पर्यटकों को आकर्षित करना है. पवनदीप ने कहा कि टिहरी झील में पर्यटन बढ़ने से राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा.
इंडियन आइडल-12 के विजेता पवनदीप राजन और उप विजेता अरुणिता कांजीलाल टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी पहुंच गए. लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि पवनदीप वास्तव में यहां आए हैं. पवनदीप ने बताया कि इन दिनों वह नरेंद्रनगर के आनंदा होटल में रिश्तेदारों के साथ छुट्टी मनाने आए हुए थे. टिहरी झील के आकर्षण को देखते हुए वह यहां पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ा...जब पवनदीप ने छेड़ा तराना, CM धामी भूल गए पलक झपकाना


पवनदीप और अन्य साथियों ने कोटी कालोनी से डोबरा-चांठी पुल तक बोटिंग की. पवनदीप और अरुणिता ने टिहरी झील की खूबसूरती को खूब निहारा. उन्होंने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए भी यह बेहतरीन लोकेशन है. पवनदीप और अरुणिता ने कहा कि टिहरी झील की खूबसूरती के बारे में वह मुंबई जाकर फिल्म इंडस्ट्री और अपने साथियों को बताएंगे. उन्होंने कहा कि अगली बार वह पूरा समय निकालकर झील का भ्रमण करेंगे. पवनदीप को अपने बीच पाकर लोग खुश हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details