नरेंद्र नगर: नवरात्र के पावन अवसर पर ध्वजारोहण कर आठ दिवसीय सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत और स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शिरकत की. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया.
सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की शुरुआत, जानिए क्या है खास
नरेंद्र नगर में नवरात्रि के पहले दिन 8 दिवसीय सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ किया गया. ये मेला दुर्गा अष्टमी तक चलेगा. इस दौरान जिले के विद्यालयों में छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हैं.
बता दें कि सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का नवरात्रि के पहले दिन उद्धाटन किया गया. ये मेला दुर्गा अष्टमी तक चलेगा. इस दौरान जिले के विद्यालयों में छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे, साथ ही कई तरह की खेल प्रतियोगिता भी कराई जाती है. ये मेला प्रदेश के प्रमुख मेलों में से एक है.
वहीं इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत और स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. जिसमें नरेंद्र नगर, रानीपोखरी मोटर मार्ग, गंगा पथ मरीन ड्राइव, गंगा नदी के तट पर मुनी की रेती, श्री देव सुमन पार्क एवं कार्यालय भवन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स टाउन हॉल का शिलान्यास किया गया. वहीं इस अवसर पर मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पांच लाख रुपये जिला समिति को दिए.