धनौल्टी: देश और दुनिया में लोक संस्कृति और पहनावे की पहचान कायम रखने वाले 33वें नैनबाग शरदोत्सव की रंगारंग आगाज हो गया है. इस शरदोत्सव का उद्घाटन पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा और जेष्ठ प्रमुख सरदार सिंह कंडारी फीता काटकर किया. इससे पूर्व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई. वहीं, इस मौके पर बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इनदिनों उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बावजूद इसके शरदोत्सव में लोगों बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में कबड्डी, वॉलीबॉल, सामान्य ज्ञान और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. साथ ही महोत्सव शाम के समय में हिमाचली एवं उत्तराखंडी लोक गायकों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी.