उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ 33वें नैनबाग शरदोत्सव का शुभारंभ, कलाकारों ने दर्शकों का मोह मन - Dhanaulti News

देश और दुनिया में लोक संस्कृति एवं पारम्परिक पहनावे की पहचान कायम रखने वाले 33वें नैनबाग शरदोत्सव की रंगारंग शुरुआत हो गई है. ऐसे में इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जौनपुरी और जौनसारी गानों पर शानदार प्रस्तुियां दी.

etv bharat
33वें नैनबाग शरदोत्सव का शुभारंभ

By

Published : Dec 14, 2019, 4:00 PM IST

धनौल्टी: देश और दुनिया में लोक संस्कृति और पहनावे की पहचान कायम रखने वाले 33वें नैनबाग शरदोत्सव की रंगारंग आगाज हो गया है. इस शरदोत्सव का उद्घाटन पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा और जेष्ठ प्रमुख सरदार सिंह कंडारी फीता काटकर किया. इससे पूर्व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई. वहीं, इस मौके पर बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

33वें नैनबाग शरदोत्सव का शुभारंभ

इनदिनों उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बावजूद इसके शरदोत्सव में लोगों बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में कबड्डी, वॉलीबॉल, सामान्य ज्ञान और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. साथ ही महोत्सव शाम के समय में हिमाचली एवं उत्तराखंडी लोक गायकों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी.

यह भी पढ़े : टिहरी के कई इलाकों में हुआ हिमपात, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ

वहीं, समिति के अध्यक्ष डॉ. विरेंद्र सिह रावत ने कहा कि ये मंच जहां स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका देता है. वहीं, इस मंच के माध्यम से हम यहां पर आने वाले जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की समास्याओं से अवगत कराया जाता है. हालांकि, यह आयोजन पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details