टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री ऑलवेदर रोड़ चौड़ीकरण के नाम पर ऋषिकेश-चिन्यालीसौड़ के बीच कई अवैध हॉटमिक्स प्लांट व क्रशर चल रहे हैं. मानकों के अनदेखी करने के साथ-साथ ही यहां राजस्व चोरी की जा रही है. जिससे सरकार का लाखों रुपए का चूना लग रहा है. मगर, जिला प्रशासन इस मामले में मौन बना हुआ है.
बता दें कि टिहरी जिले के कंडिसोड़ तहसील के पास धर्मराज सहित अन्य कई कंपनियों के द्वारा मानकों को ताक पर रखकर खुलेआम हॉटमिक्स और क्रशर प्लांट चलाये जा रहे हैं. जिनकी अनुमति कंपनियों द्वारा नही ली गई है. धर्मराज व अन्य कंपनी के द्वारा मानकों के अनदेखी करने के साथ साथ ही यहां राजस्व चोरी की जा रही है. जिससे सरकार का लाखों रुपए का चूना लग रहा है.
ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
सरकार द्वारा साफ निर्देश दिए गए हैं कि जो भी हॉटमिक्स य क्रशर प्लांट हैं, उन्हें चलाने के लिए जिला प्रशासन और सरकार से अनुमति लेनी आवश्यक है. यह भी शर्त है कि जहां पर प्लांट लगाया जाना है उसके आसपास कोई आबादी, स्कूल या गांव नहीं होना चाहिए.
पढ़ें:2022 चुनावी दंगल: प्रदेश में AAP ने झोंकी ताकत, जोर आजमाइश के लिए तैयार