उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-चिन्यालीसौड़ के बीच चलाये जा रहे अवैध स्टोन क्रशर, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी - Rishikesh-Gangotri Always Road Widening

ऋषिकेश-गंगोत्री ऑलवेदर रोड़ पर ऋषिकेश-चिन्यालीसौड़ के बीच कई अवैध स्टोन क्रशर और हॉटमिक्स प्लांट चलाये जा रहे हैं. जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर मिलीभगत की आरोप लगाया है.

illegal-stone-crushers-being-run-between-rishikesh-chinyalisaur
ऋषिकेश-चिन्यालीसौड़ के बीच चलाये जा रहे अवैध स्टोन क्रशर

By

Published : Dec 31, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 7:16 PM IST

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री ऑलवेदर रोड़ चौड़ीकरण के नाम पर ऋषिकेश-चिन्यालीसौड़ के बीच कई अवैध हॉटमिक्स प्लांट व क्रशर चल रहे हैं. मानकों के अनदेखी करने के साथ-साथ ही यहां राजस्व चोरी की जा रही है. जिससे सरकार का लाखों रुपए का चूना लग रहा है. मगर, जिला प्रशासन इस मामले में मौन बना हुआ है.

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बता दें कि टिहरी जिले के कंडिसोड़ तहसील के पास धर्मराज सहित अन्य कई कंपनियों के द्वारा मानकों को ताक पर रखकर खुलेआम हॉटमिक्स और क्रशर प्लांट चलाये जा रहे हैं. जिनकी अनुमति कंपनियों द्वारा नही ली गई है. धर्मराज व अन्य कंपनी के द्वारा मानकों के अनदेखी करने के साथ साथ ही यहां राजस्व चोरी की जा रही है. जिससे सरकार का लाखों रुपए का चूना लग रहा है.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

सरकार द्वारा साफ निर्देश दिए गए हैं कि जो भी हॉटमिक्स य क्रशर प्लांट हैं, उन्हें चलाने के लिए जिला प्रशासन और सरकार से अनुमति लेनी आवश्यक है. यह भी शर्त है कि जहां पर प्लांट लगाया जाना है उसके आसपास कोई आबादी, स्कूल या गांव नहीं होना चाहिए.

पढ़ें:2022 चुनावी दंगल: प्रदेश में AAP ने झोंकी ताकत, जोर आजमाइश के लिए तैयार

मगर, धर्मराज व अन्य कंपनी मानकों की अनदेखी के साथ-साथ खुले आम गांव के नजदीक प्लांट चलाकर यहां से प्राकृतिक वातावरण को खराब कर रहे हैं. जिससे गांव के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इतना सब होने के बाद भी जिला प्रशासन इस मामले में अमूक खड़ा है. जिसके कारण ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.

पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला

ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द है तीन दिन के भीतक धर्मराज व अन्य अवैध हॉटमिक्स और क्रशर प्लांट चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:राम मंदिर निर्माण: विहिप के धन संग्रह अभियान का उमा भारती ने किया समर्थन

वहीं, मामले में उपजिलाधिकारी पिंचाराम चौहान ने कहा कि कुछ कम्पनियों के पेपर रिन्यूअल होने हैं. अगर, वह बिना रिन्यूअल के इस तरह के काम कर रहे हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 31, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details