उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी और खटीमा में ढहाए गए अवैध धार्मिक स्थल, सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी

टिहरी और खटीमा में अवैध धार्मिक स्थल को हटाया गया. ये धार्मिक स्थल अवैध रूप से सरकारी और वन भूमि पर बनाए गए थे.

Illegal religious places demolished in Tehri
टिहरी और खटीमा में अवैध धार्मिक स्थल

By

Published : May 16, 2023, 10:45 PM IST

टिहरी/खटीमाःटिहरी में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए दो धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किया गया. उधर, खटीमा में लोहिया हेड रोड स्थित वन भूमि पर अवैध रूप से बनी मजार को ढहाया गया. वहीं, वन अधिकारियों ने वन भूमि पर बने अन्य अवैध अतिक्रमण को जल्द हटाने की बात कही.

तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने बताया कि मोलधार सेक्टर 9 बी और एम ब्लॉक में सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थल (मजार) बनाने का मामला सामने आया था. जिसकी शिकायत कई लोगों ने की थी. इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए संबंधितों का तीन नोटिस दिए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है.

वहीं, टिहरी वन प्रभाग के अंतर्गत पौड़ी खाल क्षेत्र में आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मजार को वन विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि यह मजार इस क्षेत्र में 20 साल पहले बनाई गई थी. वनाधिकारियों का कहना है कि वन भूमि से किसी भी तरह के अवैध निर्माण चिन्हित कर उसे ध्वस्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी में अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहा है बुलडोजर अभियान, व्यवसायी बोले- कार्रवाई में हो रहा पक्षपात

खटीमा में अवैध धार्मिक स्थल पर कार्रवाईःखटीमा में राजस्व और वन विभाग ने वन भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया. खटीमा वन रेंज के उत्तरी बनबसा कक्ष संख्या दो लोहिया हेड रोड पर वन भूमि में अवैध रूप से निर्मित एक धार्मिक संरचना को जेसीबी के जरिए ध्वस्त किया गया.

वहीं, वन विभाग के एसडीओ संतोष कुमार पंत ने बताया कि वन भूमि या सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी चिन्हित क्षेत्रों में नियमानुसार विधिक प्रक्रिया अमल में लाने के बाद संरचनाओं को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details