उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यहां बेखौफ चीरा जा रहा पहाड़ी का सीना, प्रशासन जांच पर अटका

चंबा मोटर मार्ग पर होटल बनाने के नाम पर पहाड़ों पर मिट्टी, पत्थर खनन किया जा रहा है. खनन के दौरान जो मिट्टी पत्थर निकलता उसे सड़कों के किनारे डंपिग किया जा रहा है.

tehri
रोड किनारे डंप किया पत्थर और मिट्टी.

By

Published : Jan 10, 2020, 3:03 PM IST

टिहरी: जिला प्रशासन और वन विभाग के लाख दावों के बाद भी पहाड़ों पर अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला टिहरी का है, जहां होटल स्वामी जिला प्रशासन और वन विभाग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. चंबा मसूरी मोटर मार्ग पर अवैध तरीके से पहाड़ों पर खनन कर होटलों का निर्माण हो रहा है. खनन के दौरान जो मिट्टी, पत्थर वहां से निकलता उसे सड़कों के किनारे डंप किया जा रहा है. जिससे वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही हैं.

जिला प्रशासन और वन विभाग के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां.

बता दें कि चंबा मोटर मार्ग पर होटल बनाने के नाम पर पहाड़ों पर मिट्टी, पत्थर खनन किया जा रहा है. खनन के दौरान जो मिट्टी पत्थर निकलता उसे सड़कों के किनारे डंपिग किया जा रहा है. जबकि बीते दिनों जिला प्रशासन ने साफ निर्देश दिए थे कि रोड किनारे किसी भी तरह का मिट्टी डालकर डंप न किया जाए. अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: टिहरी में बर्फबारी ने तोड़ा 40 सालों का रिकॉर्ड, जिला मुख्यालय से कटा कई गांवों का संपर्क


लेकिन होटल स्वामी जिला प्रशासन ने नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से पहाड़ों पर खनन कर रहे है. खनन के दौरान जो मिट्टी, पत्थर निकलता है उसे ट्रकों के माध्यम से जगह-जगह सड़क किनारे डंप कर रहे हैं. वहीं जगह-जगह मिट्टी, पत्थर डंप होने से वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है. वही, इस मामले में जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details