टिहरी: जिला प्रशासन और वन विभाग के लाख दावों के बाद भी पहाड़ों पर अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला टिहरी का है, जहां होटल स्वामी जिला प्रशासन और वन विभाग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. चंबा मसूरी मोटर मार्ग पर अवैध तरीके से पहाड़ों पर खनन कर होटलों का निर्माण हो रहा है. खनन के दौरान जो मिट्टी, पत्थर वहां से निकलता उसे सड़कों के किनारे डंप किया जा रहा है. जिससे वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही हैं.
बता दें कि चंबा मोटर मार्ग पर होटल बनाने के नाम पर पहाड़ों पर मिट्टी, पत्थर खनन किया जा रहा है. खनन के दौरान जो मिट्टी पत्थर निकलता उसे सड़कों के किनारे डंपिग किया जा रहा है. जबकि बीते दिनों जिला प्रशासन ने साफ निर्देश दिए थे कि रोड किनारे किसी भी तरह का मिट्टी डालकर डंप न किया जाए. अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.