टिहरी: जिला प्रशासन की नाक के नीचे अवैध हॉट मिक्स प्लांट चलाया जा रहा है, लेकिन प्रशासन है कि इससे बेखबर बना हुआ है. हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाले धुंए से आसपास के गांवों के ग्रामीण खासे परेशान हैं. लोगों का कहना है कि साथ ही प्लांट से निकलने वाले धुंए से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं कई बार मामले की शिकायत प्रशासन से की गई है मगर अबतक नतीजा सिफर ही निकला है.
टिहरी जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर तिवार गांव है जहां पर लंबे समय से अवैध हॉट मिक्स प्लांट चलाया जा रहा है. इस प्लांट के धुंए से आसपास के करीब एक दर्जन से अधिक गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं. धुंए के कारण गांव के लोग असमय बीमार होने लगे हैं. रात-दिन चल रहे हॉट मिक्स प्लांट के धुंए से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इस अवैध प्लांट की शिकायत कई बार प्रशासन से की गई मगर अभी तक प्लांट के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.