उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंजापुरी मंदिर में अवैध निर्माण का चल रहा था खेल, प्रशासन ने किया सील - नरेंद्र नगर की खबरें

जिले के नरेंन्द्र नगर में स्थित सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी के मंदिर में पुजारियों द्वारा अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था. प्रशासन को नोटिस भेजने के बाद स्थान को सील कर दिया गया है.

प्रशासन ने मंदिर में अवैध निर्माण कार्य पर लगाई रोक.

By

Published : Jul 23, 2019, 7:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 6:05 PM IST

टिहरी:जिले के नरेंद्र नगर में सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी का मंदिर स्थित है. मंदिर परिसर में पुजारियों द्वारा अपने रहने के लिए अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. मंदिर में समिति ने पहले से ही पुजारी गृह बना रखा है. समिति पर अन्य संस्थाओं की ओर से दान स्वरूप बनाए गए भवनों की देख-रेख का जिमा भी है.

समिति की ओर से बनाए गए भवन पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. पुजारियों का भवन जर्जर हालत में है. दान में मिले इस मंदिर में भवन का दुरुपयोग किया जा रहा है. मंदिर परिसर में पुजारियों ने अपने रहने के लिए निर्माण कार्य आरम्भ किया है. मंदिर समिति के पुजारी जगमोहन सिंह भंडारी की ओर से यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है. यह निर्माण अवैध रूप से और प्रशासन की नजर से बच कर कराया जा रहा है.

कुंजापुरी मंदिर में अवैध निर्माण का चल रहा था खेल

मामले में कानून पटवारी पवन कुमार ने बताया कि अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर नोटिस भेजा गया था. इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी था. हालांकि, बाद में निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और जगह को सील कर दिया गया है. प्रशासन की यह गैर जिम्मेदारी पुजारियों को अवैध निर्माण के लिए हिम्मत दे रही है.

Last Updated : Jul 25, 2019, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details