टिहरीः प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट चार धाम ऑल वेदर रोड का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है, लेकिन इस कार्य में साफ तौर पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. टिहरी जिले के अंतर्गत ऋषिकेश से चंबा के बीच ऑल वेदर रोड का काम करने वाले मजदूरों को ठेकेदारों द्वारा अभी तक सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए हैं, ऐसे में किसी बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी, बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों से करवाया जा रहा काम - उत्तराखंड न्यूज
प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट चार धाम ऑल वेदर रोड का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है, लेकिन इस कार्य में साफ तौर पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं.
यहां काम करने वाले मजदूरों ने कई बार ठेकेदार से सुरक्षा उपकरण की मांग की, लेकिन ठेकेदारों ने अभी तक मजदूरों को कोई भी उपकरण नहीं दिए, जिससे मजदूर जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार ठेकेदारों के लिए जिला प्रशासन ने कई बार सख्त निर्देश दिए, लेकिन ठेकेदार बिना सुरक्षा उपकरण के मजदूरों से काम करवा रहे हैं. वहीं ठेकेदारों पर जिला प्रशासन के निर्देशों का कोई भी असर नहीं दिखाई दे रहा है, इससे यह माना जा सकता है कि ठेकेदारों में जिला प्रशासन का खौफ नहीं है.