उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आदमखोर गुलदार के आतंक का हुआ अंत, शिकारियों ने गोली मारकर किया ढेर

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में शिकारियों ने आदमखोर गुलदार के आतंक का अंत कर दिया है. सोमवार शाम को शिकारियों ने आदमखोर गुलदार को गोली मारी और उसका शव मंगलवार सुबह मिला.

hunters killed Man-eating leopard
आदमखोर गुलदार के आतंक का हुआ अंत

By

Published : Feb 15, 2022, 6:59 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में आतंक का पर्याय बने गुलदार को शिकारी दल ने मार दिया. इस गुलदार ने नरेंद्रनगर ब्लॉक के पसर गांव में आतंक मचा रखा था. गुलदार के मरने के बाद ग्रामीण ने राहत की सांस ली. सोमवार को इसी गुलदार ने 52 साल के राजेंद्र सिंह पर हमला किया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी.

इस क्षेत्र में पिछले एक माह से गुलदार का आतंक बना हुआ था, तभी यहां पर वन विभाग टीम तैनात की गई थी. लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आया. सोमवार सुबह को भी गुलदार के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था. इसके बाद टिहरी डीएम ईवा श्रीवास्तव मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया. आखिर में डीएम ने आदमखोर हो चुके गुलदार को मारने के लिए शिकारी जॉय हुकिल और बलवर पंवार समेत करीब चार शूटरों को तैनात किया.

पढ़ें-टिहरी में वोटिंग से पहले ग्रामीण को गुलदार ने बनाया निवाला, गम में डूबे गांववालों ने नहीं किया मतदान

शिकारियों ने सोमवार शाम गुलदार को गोली मारी दी थी, लेकिन उसका शव मंगलवार सुबह दूर जंगल में मिला. बीती शाम को ही घटनास्थल से कुछ दूर एक कुत्ते को बांध दिया गया था. शाम को करीब साढ़े पांच बजे गुलदार घटनास्थल के पास पहुंचा और पेड़ की आड़ में छिप गया.

इस दौरान शूटर बलवीर पंवार ने भी मोर्चा संभाला और जैसे ही गुलदार कुत्ते पर झपटने आया तो उन्होंने गुलदार पर दो गोली चला दी. गोली लगते ही गुलदार भाग निकला. मंगलवार सुबह गुलदार का शव दो किमी दूर जंगल में मिला. रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने इसकी पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details