उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो बच्चों का शिकार करने वाले गुलदार का अंत, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - hunter killed leopard

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में आतंक का पर्याय बने गुलदार का अंत हो गया है. शिकारियों की टीम ने उसे मौत के घाट उतार दिया है.

गुलदार के आतंक का अंत
गुलदार के आतंक का अंत

By

Published : Oct 14, 2020, 3:35 PM IST

टिहरीःनरेंद्रनगर ब्लॉक के कसमोली गांव में बीती रात बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को शिकारी दल ने देर रात ढेर कर दिया है. इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम साढ़े सात कसमोली गांव निवासी प्रताप सिंह रमोला का सात साल का बेटा रौनक घर के आंगन में खेल रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठा गुलदार उसे उठाकर ले गया. बच्चे की चीख सुनकर उसके पिता और ग्रामीणों ने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक गुलदार बच्चे को लेकर भाग निकला.

गुलदार का शिकार करने वाली टीम.

पढ़ेंः बच्ची बनी गुलदार का निवाला, वन विभाग ने जारी किया मारने का आदेश

काफी खोजबीन के बाद देर रात 12 बजे बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. हालांकि इसके बाद शिकारी जॉय हुकिल और उनकी टीम ने गुलदार को भी ढेर कर दिया. बीते रविवार रात भी नरेंद्रनगर के ग्रामसभा साल दोगी में मुकेश रावत की सात साल की बेटी स्मृति को भी गुलदार आंगन से उठाकर ले गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details