उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑल वेदर रोड की सुरंग ग्रामीणों की जान पर बनी आफत, कई घरों में आई दरारें

ग्रामीणों की समस्या का टिहरी जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने भी संज्ञान लिया है. जिलाधिकारी ने एसडीएम को मौके पर मुआवना करने के लिए भेज दिया है.

chamba news
टिहरी

By

Published : Jan 29, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 7:59 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड में इन दिनों ऑल वेदर रोड का काम तेजी के साथ चल रहा है, लेकिन ये प्रोजेक्ट कई लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. चंबा में मंजुड़-ऋषिकेश हाईवे पर ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत 440 मीटर लंबी सुरंग बन रही हैं. इस सुरंग की वजह से आसपास के कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं. ऐसे में ग्रामीणों को मकान के गिरने का डर सताने लगा है. आलम ये है कि ग्रामीण डर के मारे घरों से बाहर सो रहे हैं.

ऑल वेदर रोड की सुरंग ग्रामीणों की जान पर बनी आफत

ग्रामीणों का आरोप है कि सुरंग निर्माण के कारण उनके मकानों में दरार पड़ चुकी है. सुरंग में लगातार भारी भरकम मशीनों काम किया जा रहा है. ऐसे में उनके ऊपर जानमाल का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीणों ने अपनी समस्या प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारियों के सामने भी रखी है. ग्रामीणों का कहना है कि मकान में उनकी पूरी जिंदगी की कमाई लगी है. यदि सरकार और प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

घरों में आई दरारें

पढ़ें- गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने एफिलेशन के नियमों में किया फेरबदल, अब ऑनलाइन होगी प्रक्रिया

इस बारे में जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम का कहना है कि ऑल वेदर रोड की सुरंग के दौरान जिन मकानों में दरार पड़ी है, उनका मुआयना करने के लिए एसडीएम को मौके पर भेजा गया है. साथ ही ऑल वेदर रोड का काम देख रही एजेंसी को भी निर्देश दिया गया है कि जिन घरों में दरारें पड़ी है उन परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा. सुरंग की वजह से जिन मकानों को नुकसान पहुंचा और उनको मुआवजा दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 29, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details