टिहरी: उत्तराखंड में इन दिनों ऑल वेदर रोड का काम तेजी के साथ चल रहा है, लेकिन ये प्रोजेक्ट कई लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. चंबा में मंजुड़-ऋषिकेश हाईवे पर ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत 440 मीटर लंबी सुरंग बन रही हैं. इस सुरंग की वजह से आसपास के कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं. ऐसे में ग्रामीणों को मकान के गिरने का डर सताने लगा है. आलम ये है कि ग्रामीण डर के मारे घरों से बाहर सो रहे हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि सुरंग निर्माण के कारण उनके मकानों में दरार पड़ चुकी है. सुरंग में लगातार भारी भरकम मशीनों काम किया जा रहा है. ऐसे में उनके ऊपर जानमाल का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीणों ने अपनी समस्या प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारियों के सामने भी रखी है. ग्रामीणों का कहना है कि मकान में उनकी पूरी जिंदगी की कमाई लगी है. यदि सरकार और प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.