धनोल्टी:जंगलों में लगी आगटिहरी जिले के तहसील क्षेत्र कण्डीसौड़ के अंतर्गत धरवाल गांव नौली नामे तोक के एक मकान तक जा पहुंची. इस दौरान आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के घर में लगी आग पर आग काबू पाया, लेकिन तबतक घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पा कर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावित घर का निरीक्षण किया.
जंगल की आग में मकान जलकर खाक, राजस्व विभाग ने दिया मदद का भरोसा - धनोल्टी हिंदी समाचार
जंगलों में लगी आग धरवाल गांव नौली नामे तोक के एक मकान तक जा पहुंची. आस पड़ोस के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. सूचना पा कर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.
![जंगल की आग में मकान जलकर खाक, राजस्व विभाग ने दिया मदद का भरोसा dhanaulti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11216959-thumbnail-3x2-dhnl.jpg)
जंगल की आग में मकान जलकर खाक
जंगल की आग में मकान जलकर खाक
ये भी पढ़ें:होली के दिन हेल्पलाइन नंबर 112 पर मिली कई शिकायतें, इन जिलों में जमकर हुई मारपीट
दरअसल, धरवाल गांव के रहने वाले गिरारी लाल के मकान में आग लग गई थी. इस घटना में घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. सूचना पा कर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावित परिवार का हालचाल जाना और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर हर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.
Last Updated : Mar 31, 2021, 1:43 PM IST