धनोल्टीः आम तौर पर लोग अपने पूर्वजों की शांति के लिए कुछ न कुछ किया जाता है. लोग श्राद्ध या अन्य कार्यक्रम करते हैं लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग कुछ लोग अलग कार्य करते हैं. यही कुछ कर रहे हैं टिहरी जनपद के विकासखंड थौलधार के धरवालगांव निवासी स्वः शिव सिह बिष्ट के पुत्र व पौत्र.ये सभी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. वर्ष 2014 से शिव सिंह बिष्ट राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज छाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया जा रहा है.
स्वः शिव सिह बिष्ट के बड़े पुत्र प्रताप सिह बिष्ट 'संघर्ष' राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एक शिक्षक हैं. स्वयं उनके और अन्य भाइयों द्वारा भी इस पहल में सहयोग किया जा रहा है.