टिहरी:नगर में होमगार्ड में भर्ती प्रक्रिया तीन दिन चलने वाला है. इस दौरान बुधवार को कार्यालय जिला कमांडेंट होम गार्ड द्वारा 65 पदों पर भर्ती प्रक्रिया राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर के खेल मैदान पर कराई जा रही है. 25 अगस्त 2019 को समस्त छूटे हुए अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकता है. वहीं, शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण समस्त अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा देनी होगी.
पढ़ें:कार में ले जा रहे थे कीमती लकड़ी के गिल्टे, वनकर्मियों को चकमा देकर हुए फरार
बता दें कि होम गार्ड भर्ती प्रक्रिया राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर के खेल मैदान पर कराई जा रही है. जिसमें प्रथम दिन नई टिहरी, देवप्रयाग ,कीर्ति नगर ,घनसाली एवं जाखड़ी धार के युवाओं द्वारा भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया. कल दिनांक 22 अगस्त 2019 को धनोल्टी एवं 24 अगस्त2019 को छाम और प्रताप नगर के युवाओं द्वारा भर्ती में भाग लिया जाएगा.25 अगस्त 2019 को समस्त छूटे हुए अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकता है.उसके पश्चात 28 अगस्त 2019 को शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण समस्त अभ्यर्थी की लिखित परीक्षा देनी होगी.
होमगार्ड भर्ती परीक्षा में युवा दिखा रहे दमखम. गौर है कि जनपद टिहरी गढ़वाल की 3 शहरी तथा 62 ग्रामीण कुल 65 कार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु संबंधित विकासखंड क्षेत्र के अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र निशुल्क आमंत्रित किए गए हैं. परीक्षाओं के समय अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल शैक्षिक एवं अन्य प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है.
वहीं, टिहरी गढ़वाल में उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा एवं जिला कमांडेंट होमगार्ड टिहरी गढ़वाल डॉ राहुल सचान की उपस्थिति में भर्ती प्रक्रिया की जा रही है. जिसमें हजारों बेरोजगार युवा अपना भाग्य अजमा रहे हैं