टिहरी:पीपीपी मोड पर चल रहा बौराड़ी जिला अस्पताल अपने कारनामों से एक बार फिर चर्चा में है. यहां मरीजों की देखभाल करना तो दूर उनको ठीक से इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. लापरवाही का आलम यह है कि जब मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है तो उसे या तो रेफर कर दिया जाता है.जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बता दें, जिला अस्पताल में भर्ती महावीर सिंह बिष्ट नाम के मरीज ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह एक महीने पहले पैर में फोड़ा होने के चलते यहां पर भर्ती हुए थे. भर्ती होने के बाद उनके पैर का ऑपरेशन किया गया, जिससे उनका पैर ठीक होने की बजाय इंफेक्शन फैल गया. उसके एक महीने बाद उनको जबरदस्ती रेफर कर दिया गया.