टिहरी:टिहरी गढ़वाल के एक होटल में हिडन कैमरा लगे होने का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने छापेमारी कर पंखे में लगा कैमरा बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि होटल के कमरे के अंदर होने वाली गतिविधियों को कैप्चर कर MMS बनाया जाता था.
होटल के पंखे में मिला हिडन कैमरा. जानकारी के मुताबिक टिहरी के एक होटल में ठहरे दिल्ली के पर्यटक को पहले शक हुआ की कमरे में हिडन कैमरा लगा है. इसपर उसने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने होटल में छापा मार कर कमरे में लगे पंखे को खोला तो हिडन कैमरा बरामद हुआ.
पढ़ें-फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है
बताया जा रहा है कि दिल्ली से आए पर्यटकों के कमरे में हिडन कैमरा लगा था. पर्यटकों में दो युवक और तीन युवतियां थीं. बीते सोमवार रात 10 बजे कमरे में चल रहे पंखे को देखा तो उन्हें लगा कि इसमें कैमरा फिट किया हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंखा, उसमें लगा कैमरा और अन्य सामग्री जब्त कर ली. अब पुलिस होटल मालिक से इस बाबत पूछताछ कर रही है.
बता दें कि पर्यटन सीजन में देवभूमि में देश और दुनिया के पर्यटकों का तांता लगा रहता है. ऐसे में उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशन टिहरी के एक होटल में हिडन कैमरा लगाने का मामला सामने आने से पर्यटक में डर का माहौल बन गया है.