उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उड़ान योजना के तहत टिहरी के लिए हेली सेवा शुरू, पहले दिन मिली एक सवारी - टिहरी के लिए हेली सेवा

टिहरी के लिए भी उड़ान योजना के तहत हेली सेवा शुरू हो गई है. जहां पवन हंस का नौ सीटर हेलीकॉप्टर टिहरी के कोटी कॉलोनी स्थित हेलीपैड पर उतरी.

heli service
हेली सेवा

By

Published : Aug 1, 2020, 4:49 PM IST

टिहरीःउड़ान योजना के तहत टिहरी के लिए भी हेली सेवा शुरू हो गई है. पवन हंस कंपनी का एक हेलीकॉप्टर ने जौलीग्रांट से उड़ान भरी और सुबह 10:45 मिनट पर कोटी कालोनी स्थित हेलीपैड़ पर लैंड किया. जिसके बाद हेलीकॉप्टर श्रीनगर के लिए रवाना हुआ. वहीं, हेली सेवा शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.

बता दें कि यह हेली सेवा बीते 29 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेली सेवा शुरू नहीं हो पाई थी. जो शुक्रवार से सेवा शुरू हो गई है. इस मौके पर स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी ने सीएम त्रिवेंद्र का आभार जताते हुए इसे अच्छी पहल बताया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टिहरी झील को पर्यटन के रूप में विकसित करने में हेली सेवा महत्वपूर्ण साबित होगी.

टिहरी के लिए शुरू हुई हेली सेवा.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगर: उड़ान योजना के तहत हेली सेवा शुरू, जेब करनी पड़ेगी ढीली

वहीं, टिहरी के कोटी कॉलोनी स्थित हेलीपैड पर उतरी नौ सीटर हेलीकॉप्टर में कोई सवारी नहीं थी. 25 मिनट बाद हेलीकॉप्टर श्रीनगर के लिए रवाना हुआ और गौचर पहुंचा. जिसके बाद श्रीनगर से टिहरी लौटते समय देहरादून की एक सवारी मिली. हेलीकॉप्टर में पायलट सलील परासर, को-पायलट हिमांशु पंडित और मैकेनिकल अजयपाल मौजूद थे. हेलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग पर स्थानीय लोगों और कंपनी से जुड़े कर्मियों ने खुशी जाहिर की. उन्होंने पायलट और सहकर्मियों का जोरदार स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details