उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बादल फटने से देवप्रयाग में आया सैलाब, गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम तीरथ से बात की - Devprayag cloudburst news

टिहरी जिले के दशरथ डांडा पर्वत और बोंठ गांव में बादल फटा है. बादल फटने से उसका मलबा नीचे देवप्रयाग में आ गया. कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. राहत की बात ये है कि जनहानि नहीं हुई है.

devprayag
देवप्रयाग समाचार

By

Published : May 11, 2021, 6:40 PM IST

Updated : May 11, 2021, 10:06 PM IST

देवप्रयाग:उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने की वजह से भारी तबाही भी हुई है. दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने से आए भारी तबाही हुई है. जलभराव के कारण थाना देवप्रयाग कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत शांति बाजार और बोंठ गांव में बड़े-बड़े बोल्डरों और पानी में आए मलबे से 12 दुकान, एक बैंक, नगर पालिक भवन और आईटीआई के भवन को नुकसान पहुंचा है. वहीं, बोंठ गांव में तीन आवासीय मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. गनीमत यह रही कि तीनों मकान खाली थे. इसके साथ ही इलाके की पेयजल लाइन और सड़कें भी टूट गईं हैं. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम तीरथ सिंह रावत से बात की और बादल फटने की घटना की जानकारी ली.

बादल फटने से देवप्रयाग में आया सैलाब.

सीएम तीरथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'गृहमंत्री अमित शाह ने फोन कर राज्य के देवप्रयाग क्षेत्र में आज देर शाम बादल फटने से हुए नुकसान की जानकारी ली, मैंने उन्हें दोनों घटनास्थलों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया. उन्होंने एनडीआरएफ को निर्देशित करने के साथ ही राज्य को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. मैं माननीय गृहमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं'.

वहीं, देवप्रयाग के दशरथ पर्वत में बादल फटने और भारी मात्रा में मलबा आने के बाद एसडीआरएफ सर्च अभियान चला रही है. एसडीआरएफ के मुताबिक घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन संशय को खत्म करने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

सर्च अभियान चलाती SDRF.

पढ़ें:उत्तरकाशी में ओलावृष्टि और बारिश, तापमान में गिरावट

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी स्थित देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई है. इसमें 7-8 दुकानों और आईटीआई की बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. फिर भी हमारी एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर सर्च अभियान चला रही है.

थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त इमारतों के आसपास के लोगों को मौके से हटाया गया है. सभी लोगों को थाना प्रांगण एवं बस अड्डा प्रांगण में रुकवाया गया है. थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत क्षेत्र में लगातार बने हुए हैं. वर्तमान में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है. इससे पहले 3 मई को उत्तराखंड के टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने की खबर सामने आई थी. सीएम तीरथ सिंह रावत ने खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित जिलाधिकारियों से फ़ोन पर जानकारी ली और उन्हें प्रभावितों को तुरंत राहत और सहायता राशि देने के निर्देश दिया था.

Last Updated : May 11, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details