देवप्रयाग:उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने की वजह से भारी तबाही भी हुई है. दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने से आए भारी तबाही हुई है. जलभराव के कारण थाना देवप्रयाग कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत शांति बाजार और बोंठ गांव में बड़े-बड़े बोल्डरों और पानी में आए मलबे से 12 दुकान, एक बैंक, नगर पालिक भवन और आईटीआई के भवन को नुकसान पहुंचा है. वहीं, बोंठ गांव में तीन आवासीय मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. गनीमत यह रही कि तीनों मकान खाली थे. इसके साथ ही इलाके की पेयजल लाइन और सड़कें भी टूट गईं हैं. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम तीरथ सिंह रावत से बात की और बादल फटने की घटना की जानकारी ली.
सीएम तीरथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'गृहमंत्री अमित शाह ने फोन कर राज्य के देवप्रयाग क्षेत्र में आज देर शाम बादल फटने से हुए नुकसान की जानकारी ली, मैंने उन्हें दोनों घटनास्थलों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया. उन्होंने एनडीआरएफ को निर्देशित करने के साथ ही राज्य को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. मैं माननीय गृहमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं'.
वहीं, देवप्रयाग के दशरथ पर्वत में बादल फटने और भारी मात्रा में मलबा आने के बाद एसडीआरएफ सर्च अभियान चला रही है. एसडीआरएफ के मुताबिक घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन संशय को खत्म करने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.