प्रतापनगर:लंबगांव का अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 5 दिन बाद लोगों के लिए दोबारा खोल दिया गया है. कई दिनों बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि यहां पर 9 सितंबर को एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद एहतियातन 10 सितंबर को केंद्र सील कर दिया गया था और सभी की जांच कराई गई थी.
प्रतापनगर का स्वास्थ्य केंद्र दोबारा खुला. पढ़ें-CORANA: देहरादून में सप्ताह में दो दिन कर्फ्यू लगाने की मांग, जानें अन्य जगह के हालात
मामला प्रताप नगर के केंद्र बिंदु लंबगांव के अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां पर 9 सितंबर को एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 10 सितम्बर से अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया था. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्टाफ का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था. सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य केंद्र को साफ-सफाई और सैनिटाइज कर फिर से मरीजों के लिए खोल दिया गया है.
डॉक्टर पुरसोड़ा ने बताया कि सभी स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई कर सेंटर को मरीजों के लिए खोल दिया गया है. डॉक्टर पुरसोड़ा के अनुसार केंद्र खुलने के बाद 14 ओपीडी देखी गईं.