ऋषिकेश: शिवपुरी में नहाने के दौरान पर्यटक गंगा में डूब (Haryana youth drowned) गया. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. हालांकि, अभीतक का कोई सुराग नहीं लगा है.
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद जिले का रहने वाला मनीष गौतम अपने दोस्त दीपक के साथ ऋषिकेश घूमने आया था. बुधवार को दोनों ऋषिकेश से लगे टिहरी जिले के मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में शिवपुरी पहुंचे. शिवपुरी में दोनों गंगा में नहा रहे थे, तभी मनीष गौतम का बैलेंस बिगड़ गया और गंगा में डूबने (youth drowned in Ganga) लगा. आसपास मौजूद लोग मनीष को बचाने के लिए कुछ करते उससे पहले ही वो आंखों से ओझल हो चुका था.
पढ़ें-बोलेरो चोरी के मामले में 4 आरोपी अरेस्ट, फरार दो आरोपियों की तलाश जारी