उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत की चेतावनी, 'आपदा पीड़ितों की परेशानी 15 दिन में नहीं हुई दूर तो करेंगे उपवास' - रुद्रपुर न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को रुद्रपुर पहुंचे. यहां आपदा पीड़ितों का दर्द बांटा और सरकार को चेतावनी भी दी.

Harish Rawat
Harish Rawat

By

Published : Nov 11, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 8:35 PM IST

रुद्रपुर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को उधमसिंह नगर जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा के दौरान क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने में फेल साबित हुई है.

इस दौरान हरीश रावत ने रुद्रपुर में स्थानीय लोगो से बातचीत कर उनका हाल चाल भी जाना. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों में लोगों की समस्याएं खत्म नहीं हुई तो वे एक दिवसीय उपवास करेंगे. यदि तभी सरकार नहीं जागी तो जरूरत पड़ने पर सड़कों को जाम भी करेंगे.

हरीश रावत की चेतावनी

पढ़ें-CM धामी की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड में इगास पर रहेगा अवकाश, त्रिवेंद्र बोले- कोई बड़ी बात नहीं

हरीश रावत ने रुद्रपुर में मुखर्जीनगर और आजादनगर क्षेत्र का जायजा लिया था. तभी उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपदा में लोगों का जो नुकसान हुआ है, सरकार उसकी भरपाई करने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. मुआवजे का नाम पर लोगों को सिर्फ 3,800 रुपए मिले हैं.

हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ आपदा में उनकी सरकार ने तत्काल लोगों को बड़ी राहत दी थी. उस आपदा में जब सरकार लोगों को तत्काल बड़ी राहत दे सकती है तो ये आपदा तो उसके सामने को कुछ नहीं है. हरीश रावत ने आरोप लगाया कि आपदा में आम लोगों को बांटा गया राशन भी सड़ा हुआ था. मवेशियों के नुकसान पर सरकार कुछ नहीं दे रही है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details