उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मां से बिछड़कर गांव में पहुंचा शावक, अब ग्रामीणों को सता रहा गुलदार के हमले का डर - ghansali constituency

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा क्षेत्र में एक गुलदार का शावक अपनी मां से बिछड़ गया. वन विभाग की टीम उसे उसकी मां से मिलवाने में जुटी है.

tehri
गुलदार का शावक

By

Published : Feb 14, 2020, 8:09 PM IST

टिहरी:गुलदार का शावक अपनी मां से बिछड़कर सड़क किनार आ पहुंचा. जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों को डर है कि शावक की तलाश में गुलदार गांव की तरफ न आ जाए.

सड़क किनारे गुलदार का शावक मिला.

घनसाली विधानसभा क्षेत्र में बाल गंगा नदी के किनारे एक शावक अपनी मां से बिछड़ कर सड़क पर आ गया. वहीं शावक को देखकर स्थानीय लोगों को डर सता रहा है कि कहीं शावक की खोज में गुलदार वहां न पहुंच जाए. लोगों का मानना है कि बच्चे के बिछड़ने से मादा गुलदार गुस्से में ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा सकती है. पिछले साल भी गुलदार द्वारा एक बच्चे पर हमला किया गया था और पूर्व में गुलदार ने दो बच्चों को अपना निवाला बनाया था.

ये भी पढ़े:बॉलीवुड सितारों ने पुलवामा अटैक के शहीदों को किया सलाम

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि आसपास के इलाके में वनकर्मियों द्वारा गश्त लगाई जाए ताकि गुलदार से ग्रामीण बच सकें. वहीं वन विभाग भी शावक को उसकी मां से मिलाने में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details