टिहरी: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के डागर गांव में लोग गुलदार की दस्तक से दहशत में है. यहां गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला भी कर दिया है. जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, डागर गांव निवासी धर्म सिंह घर के पास ही दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. वहीं, से लौटते समय पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार उस पर हमला कर दिया है. हालांकि, धर्म सिंह ने हमला होते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे गुलदार वहां से भाग निकला. इसी बीच गांव के ही बाइक सवार दो लोगों भी वहां पहुंच गए. इस हमले में धर्म सिंह को मामूली खरोंच आई है.