उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में वोटिंग से पहले ग्रामीण को गुलदार ने बनाया निवाला, गम में डूबे गांववालों ने नहीं किया मतदान - पसर गांव के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया

टिहरी के पसर गांव में गुलदार ने एक ग्रामीण को निवाला बना दिया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. अभी तक गांव के बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा है. डीएम मौके पर पहुंच चुकी हैं.

Guldar Attack
गुलदार हमला

By

Published : Feb 14, 2022, 2:54 PM IST

टिहरीःपहाड़ी जिला टिहरी के गजा ब्लॉक समीप पसर गांव में गुलदार ने एक ग्रामीण को अपना शिकार बनाया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. गांव के बूथ पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. मतदान बहिष्कार की सूचना पर डीएम ग्रामीण को मनाने पहुंची हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी पड़ोस के गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया था. ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग से कई बार शिकायत के बाद भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिस कारण ही आज गुलदार ने गांव के राजेंद्र सिंह को अपना निवाला बनाया.

ये भी पढ़ेंःदोनों पैरों से दिव्यांग भुवन गुणवंत ने किया मतदान, दिया ये संदेश

ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए मतदान बहिष्कार किया और कहा कि जब तक यहां पर गुलदार को मारने के लिए शूटर तैनात नहीं किया जाता, तब तक कोई ग्रामीण मतदान नहीं करेगा. फिलहाल मौके पर टिहरी जिला अधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव पहुंच गई हैं और मनाने की कोशिश कर रही हैं. गांव में करीब 200 मतदाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details