टिहरी:विकासखंड भिलंगना के बालगंगा रेंज में जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए लगाए गए फंदे में एक गुलदार का शावक फंस गया. केमरियासौड़ आईटीआई कॉलेज के पास यह फंदा लगाया गया था. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना बालगंगा रेंज को दी.
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया, लेकिन पिंजरे में कैद होते ही शावक ने दम तोड़ दिया. गुलदार के कमर का हिस्सा फंदे में फंसा हुआ था. वहीं, रेस्क्यू के दौरान शावक ने दम तोड़ दिया.