उत्तराखंड

uttarakhand

टिहरी: फंदे में फसा गुलदार का शावक, रेस्क्यू के दौरान तोड़ा दम

By

Published : Mar 3, 2020, 7:21 AM IST

एक गुलदार का शावक फंदे में फस गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को शावक को फंदे से रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया, लेकिन पिंजरे में कैद होते ही शावक ने दम तोड़ दिया.

guldar cub died tehri news, गुलदार के शावक की मौत टिहरी न्यूज
गुलदार के शावक की मौत.

टिहरी:विकासखंड भिलंगना के बालगंगा रेंज में जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए लगाए गए फंदे में एक गुलदार का शावक फंस गया. केमरियासौड़ आईटीआई कॉलेज के पास यह फंदा लगाया गया था. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना बालगंगा रेंज को दी.

गुलदार के शावक की मौत.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया, लेकिन पिंजरे में कैद होते ही शावक ने दम तोड़ दिया. गुलदार के कमर का हिस्सा फंदे में फंसा हुआ था. वहीं, रेस्क्यू के दौरान शावक ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-काशीपुर: गेहूं के खेत में मिले नवजात को लेने पहुंची बाल कल्याण समिति की टीम

उधर, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि वन विभाग की टीम ने बिना डॉक्टर की टीम और एक्सपर्ट के शावक को रेस्क्यू किया था. साथ ही सवाल ये भी है कि आखिर खुले जंगल में किसके द्वारा ये फंदा लगाया गया था. वनाधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details