गुलदार के ना पकड़े जाने पर मृतक बच्चे के दादा ने दी आत्मदाह की धमकी टिहरी: विकासखंड प्रतापनगर के भादूरा पट्टी के भरपुरिया गांव में 26 अगस्त को आदमखोर गुलदार ने एक तीन वर्षीय बालक को घर के बरामदे से उठकर अपना शिकार बनाया था. अभी तक गुलदार पकड़ में ना आने से मृतक के दादा ने वन विभाग और शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द गुलदार को पकड़ा नहीं गया, तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे.
वन विभाग ने लगाया पिंजरा:घटना के बाद क्षेत्र वासियों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करके मारने की मांग की थी. जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर संबंधित विभाग को तुरंत उसे पकड़ने के आदेश दिए थे. इसके बाद वन विभाग ने गांव में टीम को तैनात किया और कई जगहों पर कैमरे लगा दिए गए. साथ ही गुलदार का पिंजरा भी गांव में लगाया गया.
ये भी पढ़ें:Watch: पौड़ी के गोरशाली में लोगों का पीछा कर रहा गुलदार, कभी भी कर सकता है हमला
मृतक के दादा ने की मानसून सत्र में मुद्दा उठाने की अपील:मृतक के दादा ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि और विधायक मानसून सत्र में इस प्रश्न को जरूर उठाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि ने अभी तक उनके परिवार की सुध नहीं ली है. वहीं, रेंजर मुकेश रतूड़ी ने बताया कि वन विभाग की टीम दिन-रात गांव में गश्त कर रही है. विभाग द्वारा कैमरे और पिंजरा लगाया गया है. साथ ही गांव में शूटर भी तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि वह गुलदार को पकड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें:गुलदार का शिकार हुई आइसा को नम आंखों से दी गई विदाई, बिलखते रहे परिजन, जल्द पकड़ में होगा लेपर्ड