टिहरी:उत्तराखंड राज्यपाल (सेनि.) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज टिहरी पहुंचे. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वीरचंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी वानिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का दीप जलाकर उद्घाटन किया. साथ ही राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वर्ष 2019 से 23 तक 370 छात्रों को उपाधि प्रदान की. इनमें से 6 उत्कृष्ट छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया. डिग्री पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे.
दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा उत्तराखंड तीन क्षेत्रों में देश-दुनिया का नेतृत्व कर सकता है. पर्यटन, हार्टिंकल्चर और वेलनेस के क्षेत्र में यहां के युवा स्वरोजगार कर प्रदेश की आर्थिकी को आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड के शहद, बद्री गाय के घी, जैविक उत्पादों, श्री अन्न की दुनियाभर में डिमांड है. राज्यपाल के कहा छात्र केवल डिग्री लेने तक सीमित न रहें, बल्कि इस क्षेत्र में नई-नई प्रजातियों को इजाद करें. जिससे किसानों की आर्थिकी बढ़े.
उन्होंने कहा जीवन का आधार ही कृषि है. विवि इसी क्षेत्र में शोध कार्य को प्राथमिकता दें. प्राकृतिक और जैविक खेती के लिए केंद्र और राज्य सरकार बढ़ावा दे रही है. राज्यपाल ने कहा सपनों की कोई सीमा न रखें, उन्हें देखें और पूरा करने के लिए संघर्ष करें. निश्चित ही उन्हें सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा हम भाग्यशाली हैं कि देश का पहला सीडीएस जनरल, वर्तमान सीडीएस उत्तराखंड से हैं. यहीं से एनएसए अजीत डोभाल भी उत्तराखंड से हैं. राज्यपाल ने उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने की अपील की है.