उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में नहीं मिला रेबीज का इंजेक्शन, दर्द से तड़पती रही 8 साल की मासूम - टिहरी

बौराड़ी जिला अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आई 8 वर्षीय बच्ची का इलाज नहीं हो सका. अस्पताल के डॉक्टरों ने ये कह कर मना कर दिया कि उत्तराखंड सरकार ने रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं कराए हैं.

अस्पताल में नहीं मिला रेबीज का इंजेक्शन.

By

Published : Jul 25, 2019, 11:52 PM IST

टिहरी: पीपीपी मोड पर चलाए जा रहे बौराड़ी जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही देखने को मिली. बौराड़ी जिला अस्पताल में गुरुवार को रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आई 8 वर्षीय बच्ची का इलाज नहीं हो सका. अस्पताल के डॉक्टरों ने ये कह कर मना कर दिया कि उत्तराखंड सरकार ने हमे रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं कराये हैं. वहीं, इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

अस्पताल में नहीं मिला रेबीज का इंजेक्शन.

बता दें कि 8 साल की बच्ची मानवी को 5 कुत्तों ने खेलते समय घर के आंगन मे काट लिया था. जिसके बाद बच्ची के परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल बौराड़ी ले गए. जहां डॉक्टरों ने रेबिज के इंजेक्शन के लिए मना कर दिया. डॉक्टरों का कहना था कि उत्तराखंड सरकार ने उन्हें रेबिज के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करवाए हैं. जिसके चलते अस्पताल में रेबिज का इंजेक्शन नहीं लग पायेगा. जिसके बाद बच्ची के परिजनों को बाहर के मेडिकल स्टोर से रेबिज का इंजेक्शन खरीदना पड़ा.

पढ़ें:भाजपा ने सदस्यता अभियान का लक्ष्य किया दो गुना, सोच में पड़ी कांग्रेस और UKD

वहीं, स्थानीय लोगों ने पीपीपी मोड पर चलाए जा रहे टिहरी जिला अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन लोगों को परेशान कर रहा है. जिसके चलते लोगों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है. इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details