उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घनसाली नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, ईओ ने झूठ बताया - Tender for works by Panchayat

टिहरी में घनसाली नगर पंचायत के अधिकारियों पर नियमों के विपरीत काम करने का आरोप लगाया गया है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि अपने चहेतों को लाभा दिलाने के लिए नगर पंचायत ने ऐसे कार्यों की विज्ञप्ति निकाली है, जो पहले ही हो चुके हैं. इसके साथ ही विज्ञप्ति बाहरी जिलों के समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का भी आरोप है. नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा ने आरोपों को गलत बताया है.

tehri news
टिहरी समाचार

By

Published : Dec 17, 2022, 6:48 AM IST

टिहरी:जिले में विकास खंड भिलंगना के नवगठित नगर पंचायत घनसाली के द्वारा विकास कार्य में धांधली का अजीब मामला सामने आया है. आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के आदेश पर नगर पंचायत के अधिकारियों ने गुपचुप तरीके से कार्यों कि विज्ञप्ति जारी की है, जिससे किए गए कार्यों पर लीपापोती की जा सके.

ऐसा ही एक मामला सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व प्रमुख साहब सिंह कुमाई ने उजागर किया है. कुमाई के अनुसार नगर के अन्तर्गत निकाय ने अध्यक्ष के आदेश पर 12 योजनाओं पर 80 लाख से अधिक का टेंडर जारी किया है. आरोप है कि ये कार्य छह माह पूर्व ही किये जा चुके हैं. साथ ही घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग की जिन आठ दुकानों का कार्य करने के लिए नगर पंचायत घनसाली ने विज्ञप्ति जारी की है, उस पर उच्च न्यायालय ने कई माह पूर्व से रोक लगा रखी है. क्षेत्र के अनंत राम सेमवाल, पूर्व प्रमुख साहब सिंह कुमाई, भरत सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के अधिकारियों की मनमानी के चलते नियम कानूनों को ताक पर रख कर कार्य किए जा रहे हैं.

पूरे हो चुके कार्य का टेंडर निकालने का आरोप

साथ ही इन कार्यों की विज्ञप्ति को यहां के स्थानीय न्यूज पेपरों में नहीं निकला जाता है, जिससे पंजीकृत ठेकदारों को योजनाओं का पता ही न चल पाता है. आरोप है कि इस तरह नगर पंचायत अध्यक्ष व कर्मचारी अपने चहेतों को मनमाने ढंग से कार्य की बंदर बांट कर लेते हैं. लोगों ने जिला प्रशासन से नगर पंचायत के द्वारा किए गए कार्यों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों खस्ताहाल है उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधा? ये तस्वीर बयां कर रही हकीकत

एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा कार्यों के टेंडर को स्थानीय न्यूज पेपरों में न छापने को लेकर पहले भी शिकायत आई थी. अगर ऐसा है तो उक्त मामले की जांच की जाएगी. नियम विरुद्ध पाए जाने पर संबधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा ने बताया कि जिन कार्यों की विज्ञप्ति जारी की गई है, उन पर टेंडर लगने के बाद कार्य किए जाने हैं. अभी तक ऐसा कोई कार्य नहीं है जिस पर एडवांस कार्य किया गया हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details