टिहरी:उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जिस तरह से कोरोना ने पैर पसारने शुरू किए हैं उसको देखते हुए लोगों ने खुद एहतियात बरतनी शुरू कर दी है. टिहरी जिले के घनसाली में कोरोना के चार मामले सामने आने के बाद व्यापार मंडल ने यहां 31 मई तक बाजार बंद करने का निर्णय लिया है.
दरअसल, गुरुवार को मुम्बई से टिहरी जिले में लौटे छह प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनमें से 4 संक्रमित घनसाली में हैं. इस कारण यहां लोग दहशत में हैं. कोरोना संक्रमण को पहाड़ में फैलने से रोकने के लिए घनसाली-चमियाला व्यापार मंडल ने एक बैठक की. बैठक में एहतियातन 31 मई तक बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है.