टिहरीः घनसाली में एनजीटी के मानकों का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है. यहां पर नगर का कूड़ा सड़क के किनारे डाला जा रहा है. जो सीधे भागीरथी नदी में जा रहा है. जिससे नदी प्रदूषित हो रही है. इतना ही नहीं कूड़ा का निस्तारण ना होने से स्थानीय लोगों को बदबू से भी दो चार होना पड़ रहा है. वहीं, मामले पर डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
बता दें कि घनसाली नगर पंचायत की आबादी दस हजार के करीब है. यहां पर रोजाना काफी मात्रा में कूड़ा निकलता है, लेकिन कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था ना होने के कारण नगर के कूड़े को सड़क किनारे डाला जा रहा है. जो सीधे भागीरथी नदी में जा रहा है. साथ ही एनजीटी के मानकों का खुलेआम उल्लंघन भी हो रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े के बदबू से पूरे घनसाली क्षेत्र में महामारी फैलने का डर बना हुआ है, लेकिन घनसाली नगर पंचायत के द्वारा कूड़ा निस्तारण की कोई उचित जगह नहीं बनाई है. जिस कारण नगर का कूड़ा भागीरथी में डाला जा रहा है.