टिहरी: ऐदी गांव के नारायण उद्यान में सेब दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की. गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर सेब दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा आज किसानों को नई टेक्नोलॉजी के साथ कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए किसान सम्मन निधि योजना शुरू की है. जिसका फायदा हर किसान को मिल रहा है. उन्होंने कहा हम पांच साल में बागवानी के क्षेत्र हिमाचल तक पहुंच जाएंगे.
कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर गणेश जोशी ने कहा आने वाले समय में उत्तराखण्ड में भी ट्रेनिंग दी जायेगी. इस मौके पर उन्होंने फल पट्टी की घोषणा भी की. गणेश जोशी ने सभी किसानों बागवानी तक सड़क, पानी एवं बिजली पहुंचने के लिए उद्यान सचिव शैलेश बगोली को निर्देश दिए. साथ ही जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा के लिए बजट में बढ़ोतरी के निर्देश दिए.