उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टीः आयुष विभाग ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

ग्राम पंचायत वाण्डाचक के कंडालगांव में आयुष विभाग के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर
शिविर

By

Published : Feb 25, 2020, 10:22 AM IST

धनौल्टीः टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत वाण्डाचक के कंडालगांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. आयुष विभाग की ओर से हुए इस शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परोड़ी व भवान के डाक्टरों द्वारा संयुक्त रूप से सेवाएं दी गई.

180 लोग हुए लाभांवित.

शिविर में डाक्टरों द्वारा 180 मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवाइयां बांटी. विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार आयोजित शिविर से ग्रामीण काफी खुश दिखे. ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा कम होने के कारण इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों से काफी लाभ मिलेगा.

ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग स्वास्थ्य हेतु देहरादून व मसूरी जाने को मजबूर होते हैं ऐसे शिविरों के आयोजन से समय के साथ-साथ लोगों के अनावश्यक पैसे भी खर्च नहीं होंगे.

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंडः फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन स्थानों पर बारिश की संभावना

ग्राम प्रधान सुभाष पैन्यूली ने बताया कि इस दौरान जागरुकता अभियान के जरिए ग्रामीणों को अनेक प्रकार की बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया व इनसे बचने के उपाय भी बताये गये. साथ ही कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता शिविर समय-समय पर लगवाने से ग्रामीणों में जागरुकता आयेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details