टिहरी: चट्टान के नीचे दबी चार गाड़ियां, रेस्क्यू टीम मौके पर - टिहरी न्यूज
रेस्क्यू टीम पर्यटकों को गाड़ियों से बाहर निकालने के प्रयास कर रही है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं.
![टिहरी: चट्टान के नीचे दबी चार गाड़ियां, रेस्क्यू टीम मौके पर tehri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5656403-thumbnail-3x2-tehari.jpg)
टिहरी
टिहरी:औली से बर्फबारी का मजा लेकर लौट रहे पर्यटकों पर उस समय आफत टूट पड़ी जब उनकी चार गाड़ी टिहरी में बदरीनाथ हाईवे पर दरकती चट्टानों के नीचे दब गई. फिलहाल मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच चुकी है.
चट्टान के नीचे दबी चार गाड़िया