उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुर्घटना: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत - कीर्तिनगर-सिल्काखाल मोटर मार्ग हादसा

शादी समारोह से वापस लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की कार अनियंत्रित होने से मौत हो गई. हादसे का शिकार हुआ परिवार सरकासैंण से शादी में शामिल होकर अपने गांव बंदासा लौट रहा था.

कार दुर्घटना.

By

Published : Oct 9, 2019, 7:52 PM IST

टिहरी:कीर्तिनगर-सिल्काखाल मोटर मार्ग पर बुधवार को एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. शादी में शामिल होने के बाद घर आ वापस आ रहे परिवार की उलाणा के पास कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में गिर गई. दुर्घटना का शिकार हुआ परिवार सरकासैंण से शादी में शामिल होकर अपने गांव बंदासा लौट रहा था.

बता दें कि कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. इसमें कार में सवार कार चालक की पत्नी और साली की 10 माह की बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि कार चालक और साली की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई.

यह भी पढ़ें:MDDA ने जारी किया कमर्शियल भवनों को नोटिस, कंपाउंडिंग ही आखिरी विकल्प

वहीं, हादसे में एक आठ साल का मासूम घायल हो गया है जिसका इलाज बेस चिकित्सालय में चल रहा है. तहसीलदार हरिहर उनियाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल में घायल मिले कार चालक के बेटे साहिल का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details