प्रतापनगर:पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीषा पंवार अपने साथियों के साथ माता मंगला और भोले महाराज की मदद से प्रतापनगर विधानसभा के गांवों में जाकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे हैं. साथ ही कोरोना से सतर्क रहने की अपील कर रहे है. उन्होंने ग्राम प्रधानों, आशावर्करों और आंगनबाड़ी वर्करों को मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर ऑक्सीमीटर और पीपीई किट आदि बांटकर लोगों को जागरुक किया.
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ग्रामीणों को कोरोना के प्रति कर रहे जागरूक - कोरोना न्यूज
प्रतापनगर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीषा पंवार अपने साथियों के साथ माता मंगला और भोले जी महाराज की मदद से कोरोना सामाग्री बांट रहे हैं.
ग्रामीणों को कोरोना के प्रति कर रहे जागरूक
पढ़ें:जब शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका को सुन रो पड़ा था देश, आज सच हुईं वो जोशीली बातें
हंस फाउंडेशन की मदद से गांव जाकर लोगों की मदद कर रही है सोशल वर्कर मनीषा पंवार अब तक 70 गांव को बांट चुकी हैं. कोरोना से बचाव किट हंस फाउंडेशन की आर्थिक मदद के साथ सोशल वर्कर मनीषा पंवार गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक भी कर रही हैं.