टिहरीः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल का सिलसिला अब जोर पकड़ने लगा है. बीते दिनों जहां धनौल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार और पुरोला विधानसभा से कांग्रेसी विधायक राजकुमार ने बीजेपी का दामन थामा था. इसी बीच प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं भी जोरों पर है, लेकिन इसकी सच्चाई अब सामने आ गई है. बीजेपी में शामिल होने की चर्चा का खुद पूर्व विधायक विक्रम नेगी को खंडन करना पड़ा है.
पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी के बीजेपी में शामिल होने की कयासबाजी सामने आने के बाद खुद उन्हें सामने आना पड़ा है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया में जोर-शोर से उछाला जा रहा है कि विक्रम सिंह नेगी बीजेपी ज्वॉइन करने वाले हैं. ऐसे में वो अपने शुभचिंतकों और साथियों को बताना चाहते हैं कि यह सब भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. उनका कहना है कि न मैं ऐसा सोच सकता हूं और न ही मैं ऐसा करने वाला हूं.
ये भी पढ़ेंःचुनावी मौसम में शुरू हुई सेंधमारी की सियासत, दलों ने किये दल-बदल के बड़े-बड़े दावे
बरहाल, इससे साफ होता है कि पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी बीजेपी ज्वॉइन करने वाले नहीं है, लेकिन राजनीति में सब जायज है. कौन कब और किस समय बदल जाए कहा नहीं जा सकता है. इसका एक उदाहरण हाल ही में देख चुके हैं. जहां धनौल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार और पुरोला से कांग्रेसी विधायक राजकुमार बीजेपी में शामिल हो गए. सूत्रों की मानें तो चुनाव आने तक कई दिग्गज नेताओं की बीजेपी में जाने की संभावना बनी है.