ऋषिकेशः टिहरी की नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को भाजपा से टिकट मिलने पर भाजपा नेता ओम गोपाल रावत नाराज हो गए हैं. ओम गोपाल रावत ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, उन्होंने पहले ही चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस में जाने की बात कही थी.
कांग्रेस में जाने की खबर के बीच पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने साफ कहा है कि भले ही उन्होंने 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ा हो, लेकिन उन्होंने कभी भी भाजपा का विरोध नहीं किया. उनका विरोध केवल कैंडिडेट को लेकर था जो इस बार भी जारी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता को गाली देने वाले कैबिनेट मंत्री को फिर से टिकट देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि वह पार्टी की विचारधारा पर चलने वालों को तवज्जो नहीं देते.