टिहरी: पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि परिवहन विभाग और एनजीटी मिलकर दस साल पुराने व्यावसायिक डीजल वाहनों को सड़क से बाहर करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार की नाकामी उजागर हो रहीं है. कहा अगर नियम लागू होता है तो प्रदेश में कई लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
पार्टी ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि एनजीटी और प्रदेश का परिवहन विभाग प्रदूषण के नाम पर दस साल पुराने हो चुके व्यावसायिक डीजल वाहनों को सड़क से बाहर करने की तैयारी कर रहा है. अगर यह निमय लागू होता है तो प्रदेश में व्यावसायिक वाहनों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े करीब पांच लोग बेरोजगार हो जाएंगे. बताया इस संबंध में चार नवंबर को परिवहन विभाग और एनजीटी के अधिकारियों की बैठक होनी है.