धनौल्टीः उत्तराखंड में आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मतदान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. वहीं, चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा कंडीसौड़ पहुंचे. जहां पर उन्होंने बिना प्रत्याशी का ना लिए जनसभा की. यही नहीं टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचीं.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने शनिवार को धनौल्टी के कंडीसौड़ में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में देश मजबूत हुआ है. ये चुनाव एक सामान्य सांसद का नहीं बल्कि देश की मजबूती के लिए है. साथ ही कहा कि मेरी कलम की ताकत काफी मजबूत है. जो बोलते हैं, वो करके दिखाते हैं.
वहीं, उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को देश हित में नहीं बताया. इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस देशद्रोह की परिभाषा को कानून से हटा देगी. देश की संप्रभुता और एकता का विघटन करने वालों के खिलाफ कांग्रेस मुकदमा नहीं चलाएगी.