उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विजय बहुगुणा ने विजय सिंह पंवार के पक्ष में की जनसभा, पीएम मोदी के नाम पर मांगा वोट

प्रतापनगर विधानसभा सीट से विजय सिंह पंवार को बीजेपी का प्रत्याशी बनाया गया है. आज पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा उनके पक्ष में जनसभा करने टिहरी के देवल पहुंचे. जहां वे पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगते नजर आए.

Vijay Bahuguna held public meeting
बीजेपी प्रत्याशी विजय सिंह पंवार

By

Published : Feb 2, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 6:37 PM IST

टिहरी/उत्तरकाशीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की रणभेरी बज चुकी है. जबकि, चुनाव होने में कुछ ही दिन का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने कमान संभाल ली है. इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक विजय बहुगुणा प्रतापनगर पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा कर बीजेपी प्रत्याशी विजय सिंह पंवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज टिहरी के देवल में प्रतापनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय सिंह पंवार के पक्ष में जनसभा की. जनसभा को संबोधित करते हुए विजय बहुगुणा ने केंद्र की योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही कहा कि देश का भविष्य मोदी के हाथों में सुरक्षित है. केंद्र सरकार की ओर से अनेक योजनाएं गरीबों के लिए चलाई गई हैं. जिनका लाभ गरीबों को मिल रहा है.

विजय बहुगुणा ने विजय सिंह पंवार के पक्ष में की जनसभा.

ये भी पढ़ेंःभाजपा के पास इनोवा में बैठने से ज्यादा विधायक नहीं होंगे: गौरव वल्लभ

बीजेपी में शामिल हुईं कई महिलाएंःजनसभा में सैकड़ों लोग विजय बहगुणा को सुनने के लिए पहुंचे. इस दौरान जनसभा में आई कई महिलाएं में बीजेपी शामिल हुईं. विजय बहुगुणा ने कहा कि पीएम मोदी का काफी लगाव उत्तराखंड से है. साथ ही उन्होंने प्रचंड बहुमत से जीतने का दावा भी किया.

उत्तरकाशी में विजय बहुगुणा ने किया डोर टू डोर प्रचारः उत्तरकाशी में विजय बहुगुणा ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान के पक्ष में लोगों से वोट मांगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. इस के साथ पूर्व सीएम ने 50 से अधिक लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. वहीं, उन्होंने कांग्रेस की घोषणा पत्र जारी करने पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया.

Last Updated : Feb 2, 2022, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details