प्रतापनगर: क्षेत्र के सुप्रसिद्ध ओणेश्वर महादेव मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दर्शन किए. इसके साथ ही मंदिर में मौजूद पुजारी और महादेव के ओतारिया ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पूर्व सीएम का स्वागत किया. वहीं, ओणेश्वर के ओतारिया ने पूर्व सीएम को गले लगाया तो उसके आंसू छलक पड़े.
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ओणेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए. साथ ही मंदिर में पूजा अर्चना कर चंद मिनटों के लिए स्थानीय लोगों को संबोधित किया. हरीश ने क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि भगवान शिव का मंदिर और यहां के लोगों अन्य क्षेत्रों के लिए एक मिसाल हैं.